Sonbhadra News : घर से बारात के लिए निकला युवक बाइक समेत नहर में गिरा, मौत
पुरखास-गैदरी सीमा पर गिरीश पुत्र राम सजीवन गुप्ता उम्र लगभग 28 वर्ष रात में पुरखास गांव में ही निमंत्रण करने जा रहा था गांव से पहले ही बाइक समेत नहर में गिर गया । काफी खोजबीन के बाद सुबह शव बरामद हुआ।

घटना स्थल पर पुलिस व स्थानीय लोगों की भीड़
sonbhadra
2:45 PM, April 26, 2025
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
करमा (सोनभद्र) । स्थानीय थानानान्तर्गत पुरखास-गैदरी सीमा पर गिरीश पुत्र राम सजीवन गुप्ता उम्र लगभग 28 वर्ष रात में पुरखास गांव में ही निमंत्रण करने जा रहा था गांव से पहले ही बाइक समेत नहर में गिर गया । देर रात तक घर न पहुंचने पर घर वालों ने फोन किया परंतु संपर्क ना हो पाने के कारण आसपास खोजना शुरू कर दिया। सुबह लगभग 9 बजे नहर के पास स्थित धर्मेंद्र पटेल पुत्र बरसाती पटेल के घर के पास नहर में बाइक दिखी बाइक से कुछ ही दूरी पर युवक का शव मिला देखते ही देखते अगल-बगल के गांव से लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई । यह खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया।परिवार में शादी पड़ने के कारण अभी कुछ ही दिन पहले गिरीश पटना से घर आया था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुँची करमा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल मर्चरी भेज अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गयी।