Sonbhadra News : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
चाचा कॉलोनी के समीप सोमवार की दोपहर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

sonbhadra
5:12 PM, April 7, 2025
मनोज बर्मा (संवाददाता)
रेणुकूट (सोनभद्र) l स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के चाचा कॉलोनी के समीप सोमवार की दोपहर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl चौकी प्रभारी राजेश चौबे ने बताया कि कमलेश कुमार पासवान पुत्र सुभाष चंद्र मूल निवासी ग्राम करईल थाना कोन का रहने वाला था वह युवक हाईटेक कार्बन प्लांट के समीप किराए के मकान में रहकर सप्लाई से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड में नौकरी करता था उसके पिता भी यही नगर में ही रहकर हिंडाल्को में ही कार्य करते थेl सोमवार की दोपहर लगभग 10 बजे वह चाचा कॉलोनी से हाईटेक की ओर जा रहा था इस दौरान चोपन की ओर जा रही किसी ट्रेन से उसे धक्का लग गया और युवक की मौके पर ही मौत हो गईl आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसके पास मिले मोबाइल के आधार पर युवक की पहचान हो पाईl पुलिस ने उसके पिता को उसके साथ हुई घटना की जानकारी देकर पुलिस चौकी बुलाया, मृत युवक की पत्नी व एक साल का बच्चा है जो गांव में ही रहते हैं वह यहां अकेला रहता थाl पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl