Sonbhadra News : सोन नदी में डूबकर युवक की मौत
सोन नदी में नहाने गए युवक की डूबकर मौत हो गयी । युवक बाल्टी से पानी निकालने लगा, तभी वह सरक कर गड्ढे में चला गया । जहां वह डूब गया । बाद में गोताखोरों ने शव को बरामद कर लिया है ।
sonbhadra
10:02 PM, May 6, 2025
घनश्याम पांडे (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । सोन नदी में नहाने गए एक युवक की सोन नदी में डूबने से मौत हो गयी । जुगैल पुलिस ने बताया कि बादल (18) पुत्र शुद्ध राम साहनी निवासी चकया थाना रायपुर अपने गांव के परिचित ड्राइवर श्यामसुंदर पुत्र स्वर्गीय विसुन का कपड़ा पहुंचाने महलपुर थाना जुगैल आया था। जहां वह सोन नदी में नहाने पहुंच गया । वहां वह बाल्टी से पानी निकालने लगा, तभी वह सरक कर गड्ढे में चला गया । जहां वह डूब गया । घटना की सूचना के बाद गोताखोर बुलवाकर निकलवाने का प्रयास किया गया । काफी प्रयास के बाद गोताखोरों ने शव बरामद कर लिया ।