Sonbhadra News : पहलगाम हमले से आक्रोशित युवा कांग्रेस ने आतंकवाद का किया पुतला दहन
आज युवा कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के नेतृत्व में चाचा नेहरू पार्क से पाकिस्तान मुर्दाबाद व आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए रैली निकाल कर स्वर्ण......

आतंकवाद का पुतला दहन करते युवा कांग्रेस के कार्यकर्तागण....
sonbhadra
6:44 PM, April 26, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज युवा कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) के नेतृत्व में चाचा नेहरू पार्क से पाकिस्तान मुर्दाबाद व आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए रैली निकाल कर स्वर्ण जयंती चौक पर आतंकवाद का पुतला दहन किया।
इस दौरान आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि "पहलगाव में हुई घटना पूरे देश को झकझोरने वाली है। देश का हर नागरिक मर्माहत है और सरकार से मांग कर रहा हैं कि आज देश उनके साथ खड़ा है कड़ी से कड़ी निर्णय लेते हुए दोषियों के कड़ी कार्यवाही हो और मृतको के परिजनों व उनके परिवार के भरण पोषण की भी जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए।"
युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ने कहा कि "जहां देश का नौजवान बॉर्डर पर लड़ाई लड़ रहा है, वहीं हमारे सैनिक का इस घटना में शहीद हो गए है, हम इस कायराना आतंकी घटना का निंदा करते है।"
NSUI के जिलाध्यक्ष अंशु गुप्ता ने कहा कि "पहलगाव की घटना कोई छोटी घटना नहीं है इसके पहले पुलवामा की घटना हुई और ऐसा लगता है कि मानों पाकिस्तान को कुछ गलतफहमी हो गई है जिसको दूर करने की जरूरत है।"
कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा ने कहा कि "आज देश बहुत दुखी है जहां उनके परिवार की पीड़ा असहनीय है, वहीं आज देश उन सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।"
कांग्रेस नेता श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि "देश की सभी पार्टियों, विपक्षी दल सब एक साथ खड़े हैं सरकार को निर्णय लेने में देरी नहीं करनी चाहिए। अगर हम लोग अभी नहीं चेतेंगे तो पाकिस्तान की गलतफहमी बढ़ जाएगी उसको यहीं पर रोक देना जरूरी है।"
इस दौरान सोशल आउटरिच डिपार्टमेंट के जिलाध्यक्ष सुशील राव, सौम्य सोनकर, दयाराम प्रजापति, मिथिलेश पासवान, रोहित भारती, आयुष तिवारी, शुभम शर्मा, आयुष पटेल, अनिल बियार, चंद्रकांत विश्वकर्मा, शुभम सिंह, उज्जवल सिंह, अंगद राव, रिशु सिंह, अमन पाठक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद रहेN।