Sonbhadra News: कट्टा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
घोरावल क्षेत्र के सिरसाई से पुलिस ने कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ घोरावल नगर के वार्ड नंबर 8 निवासी रोहित तिवारी को गिरफ्तार कर लिया और उसे आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया।

घोरावल मे कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार युवक
sonbhadra
9:02 AM, November 23, 2024
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल। घोरावल कस्बे से सटे सिरसाई से पुलिस ने एक देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि चौकी प्रभारी कस्बा अजय कुमार श्रीवास्तव अपने हमराही हेड कांस्टेबल राजीव कुमार व कांस्टेबल नितेश कुमार के साथ क्षेत्र में गश्त/चेकिंग मे थे। उसी दौरान सिरसाई के पास से घोरावल वार्ड नं 8 निवासी राहुल तिवारी पुत्र स्व विमलेश तिवारी वहाँ से गुजर रहा था जोकि पुलिस को देखकर घबरा गया। स्थिति संदिग्ध प्रतीत होने पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। राहुल तिवारी को कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसको जेल भेजा गया।