Sonbhadra News : चाकू के हमले में घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत, कोहराम
आज दोपहर में चाक़ू के हमले में घायल मजदूर ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए......

sonbhadra
11:18 PM, August 7, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज दोपहर में चाक़ू के हमले में घायल मजदूर ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चेरी में रखवा दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
बताते चलें कि भिसुर गांव निवासी शंभु खरवार (45वर्ष) पर दोपहर करीब एक बजे गांव के ही डूब क्षेत्र में चाकू से हमला किया गया। गर्दन पर वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया गया। सूचना पर अमवार चौकी इंचार्ज मख्खन लाल मौके पर पहुंचे और घायल को एंबुलेंस से सीएचसी दुद्धी भेजा। वहां मौजूद कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने शंभु को भर्ती कराया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ0 विनोद सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल की पत्नी मानमती देवी, सास संगीता व पुत्री सोनी खरवार ने बताया कि सभी लोग दुद्धी बाजार में मजदूरी करने गए थे। इसी दौरान साथ में मजदूरी करने वाला गुड्डू मिस्त्री पुत्र नजीर निवासी खजूरी (थाना दुद्धी) भिसुर गांव पहुंचा और शंभु पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर फरार हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि "चाकू के हमले में घायल शम्भू खरवार की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु मोर्चेरी में रखवा दिया गया है। घटना में शामिल आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा।"