Sonbhadra News : आकाशीय बिजली से महिला झुलसी, भर्ती
कबूतरी देवी 40 वर्ष पत्नी विनोद चेरो दोपहर में घर के बाहर काम कर रही थी कि रविवार की लगभग एक बजे अचानक तेज गरज तड़क शुरू होते आकाशीय बिजली के चपेट में आने से बूरी तरह से झूलस गई ।

sonbhadra
7:03 PM, August 31, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
कोन (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा के पानी टंकी के पास निवासी कबूतरी देवी 40 वर्ष पत्नी विनोद चेरो दोपहर में घर के बाहर काम कर रही थी कि रविवार की लगभग एक बजे अचानक तेज गरज तड़क शुरू होते आकाशीय बिजली के चपेट में आने से बूरी तरह से झूलस गई, जिसे देख परिजनों ने आनन-फानन में कोन निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है खबर लिखे जाने तक स्थिति सुधार में बताया गया।