Sonbhadra News : 10 दिनों तक जिले में चलेगा महिला सशक्तिकरण, कलेक्ट्रेट से हुआ शुभारम्भ
आज कलेक्ट्रेट परिसर में जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन के निर्देशानुसार महिला कल्याण विभाग के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण हब अंतर्गत 10 दिवसीय जनजागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस......

sonbhadra
2:48 PM, September 2, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज कलेक्ट्रेट परिसर में जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन के निर्देशानुसार महिला कल्याण विभाग के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण हब अंतर्गत 10 दिवसीय जनजागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम का थीम "सभी महिला केंद्रित योजनाओं और नीतियों पर विशेष जागरूकता और क्षमता निर्माण सत्र" रखा गया है।
कार्यक्रम में जहाँ जिला मिशन कोऑर्डिनेटर नीतू यति, केंद्र प्रशासक दीपिका सिंह ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं ,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पॉन्सरशिप योजना, कन्या सुमंगला योजना, बाल श्रम, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, निराश्रित महिला पेंशन, घरेलू हिंसा आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु सहयोग प्रदान किया गया।
वहीं जेंडर स्पेशलिस्ट साधना मिश्रा, सीमा द्विवेदी ने मेंटल हेल्थ काउंसलिंग, साइबर क्राइम से बचाव, महिला सशक्तिकरण एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिया तथा छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, साइबर अपराध से बचाव के उपाय, महिलाओं के लिए संचालित योजनाएँ तथा वन स्टॉप सेंटर जैसी सेवाओं के बारे में जागरूक किया साथ ही, बाल विवाह निषेध, टोल फ्री नंबर 181, 1098, 112, 1090 आदि का प्रचार-प्रसार भी किया।