Sonbhadra News : महिलाओं ने पूछा- मंदिर से पांच सौ मीटर दूरी पर मांस-मछली की दुकान बंद करने का आदेश है मगर कब बन्द होगी शराब दुकान
सहिजन में एक मन्दिर में बगल में शराब की नई दुकान खुलने से स्थानीय महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा । महिलाओं का कहना था कि पिछले बार ही मंदिर व स्कूल के पास खुले शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर विरोध किय

शराब दुकान बंद कराने की मांग को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन
sonbhadra
9:51 PM, April 1, 2025
शान्तनु कुमार/प्रकाश खत्री
सोनभद्र । जहां इन दिनों चैत्र नवरात्र चल रहा है और योगी सरकार नवरात्र को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हाल ही में योगी सरकार ने कहा था कि मंदिर परिक्षेत्र से मांस, मछली की दुकान बंद रहेगी लेकिन सोनभद्र में मुख्यालय क्षेत्र के कई जगहों पर मुर्गे और मछली की दुकान खुली हुई है । इतना ही नहीं मंगलवार को सहिजन में एक मन्दिर में बगल में शराब की नई दुकान खुलने से स्थानीय महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा । महिलाओं का कहना था कि पिछले बार ही मंदिर व स्कूल के पास खुले शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर विरोध किया गया था, उस समय नगर पालिका चेयरमैन के आश्वासन पर महिलाओं ने अपना प्रदर्शन खत्म किया था लेकिन एक बार फिर शराब दुकान खुलने से महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा । महिलाओं ने बताया कि शराब की दुकान से लगभग 110 मीटर की दूरी पर शक्तिपीठ चन्द्रिका माता मंदिर स्थित है ऐसे मेब महिलाएं कैसे मंदिर में जाकर पूजा-पाठ करेंगी । इतना ही नहीं महिलाओं ने बताया कि शराब दुकान से कुछ ही दूरी पर स्कूल भी है और पास में छठ घाट भी मौजूद है। उन्होंने बताया कि पिछली बार अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि नए सत्र ने दुकान को अन्यत्र खुलवाया जाएगा लेकिन आज जब नए सत्र में दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा तो उसे भारी विरोध का सामना करना पड़ा । लोगों का मानना है कि जब घर बैठे सर्वे होगा तो इस तरह की समस्या आना तय है, जो बाद में बाद में अधिकारियों के लिए कोढ़ बन जाता है ।
आपको बतादें कि छह क्षेत्र विस्तारीकरण कद बाद नगर पालिका क्षेत्र में आ गया है। महिलाओं का आरोप है कि शराब दुकान खुलने से वहां शराबियों का जमावड़ा लग जाता है, जो आते-जाते कमेंटबाजी करते रहते हैं।
काफी देर हंगामा चलने ज़के बाद ठेकेदार ने महिलाओं को यह कह कर शांत कराया कि वे अधिकारियों से बात करके ही दुकान खोलेंगे ।
इस दौरान सावित्री,चमेली, श्यामा, नीलम, आरती, फुलेश्वरी, चंपा,बतासी, अजय, रीना, इंद्रलोक, शांति, माधव सिंह, अनिल, सावित्री, मुन्ना, सविता, प्रमोद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।