Sonbhadra news : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

sonbhadra
8:38 PM, November 21, 2025
एस प्रसाद (संवाददाता)
म्योरपुर। थाना क्षेत्र के देवरी गांव में गुरुवार की रात एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
देवरी गांव निवासी राम किशुन के अनुसार उसकी 32 वर्षीय पत्नी सविता देवी रात में खाना खाकर अपने बच्चों के साथ सोने चली गई थी। सुबह काफी देर तक न उठने पर जब उन्होंने पत्नी को जगाने की कोशिश की तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर ले गई, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही म्योरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक पूछताछ के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।
थाना प्रभारी कमल नयन दूबे ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार महिला रात में शराब पीकर सोई थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस ने घटना की तहकीकात शुरू कर दी है।



