Sonbhadra news : संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी
सीमा देवी 26 वर्ष पत्नी धीरेन्द्र चेरो उर्फ लल्लू चेरो की सोमवार की सुबह मौत हो गई, पुलिस ने बताया की परिजनों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन करके मौत होना बताया जा रहा है

sonebhadra
6:58 PM, July 28, 2025
पी.के. विश्वकर्मा (संवाददाता)
★ विषाक्त पदार्थ के सेवन से मौत की चर्चा
कोन सोनभद्र । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीपरखाड के टोला केवाल निवासी सीमा देवी 26 वर्ष पत्नी धीरेन्द्र चेरो उर्फ लल्लू चेरो की सोमवार की सुबह मौत हो गई, पुलिस ने बताया की परिजनों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन करके मौत होना बताया जा रहा है, सुचना मिलते ही कोन पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुध्दी भेज दिया, प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण का पता चल पायेगा। जांच में दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।