Sonbhadra news : बाउली मे गिरने से युवती की मौत
बभनी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में बाउली में एक विवाहिता की पैर फिसलने से मौत हो गई

sonbhadra
3:22 PM, August 9, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
बभनी। बभनी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में बाउली में एक विवाहिता की पैर फिसलने से मौत हो गई है इससे पूरा गांव सहमा हुआ है। जानकारी के अनुसार अनीता देवी पत्नी अजित कुमार निवासी चैनपुर थाना बभनी उम्र 23वर्ष शनिवार सुबह 6:30 बजे के लगभग बाउली से पानी निकालने के लिए गई।बरसात के मौसम में फिसलन से अनीता का पैर फिसल गया और बाउली में जा गिरी। परिजनों को पता चलते ही ग्रामीणों की मदद से अनीता को कुएं से बाहर निकाला गया। पर ज्यादा समय होने के कारण अनीता की मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया है। क्षेत्र में पैर फिसलने से मौत की खबर से आती रहती है।इसलिए थाना प्रभारी कमलेश पाल ने नदी, नाले,तालाब, कुएं आदि से दूर रहने की हिदायत दी है।