Sonbhadra news : हाईवा से कुचल कर महिला की मौत
कम्हरिया गांव के समीप वाराणसी शक्तिनगर हाइवे पर रविवार की अल सुबह हैंडपंप पर पानी लेने गयी महिला अनियंत्रित हाइवा से कुचल कर मौत हो गयी।

sonbhadra
9:21 AM, November 16, 2025
जयनाथ मौर्या (संवाददाता)
मधुपुर। सुकृत चौकी क्षेत्र के कम्हरिया गांव के समीप वाराणसी शक्तिनगर हाइवे पर रविवार की अल सुबह हैंडपंप पर पानी लेने गयी महिला अनियंत्रित हाइवा से कुचल कर मौत हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुँची सुकृत पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया और चालक एवं खलासी को हिरासत में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के समय खलासी ट्रक चला रहा था जो अनियंत्रित हो कर डिवाडर पार कर दूसरी तरफ खड़ी ट्रक को टक्कर मारता हुआ महिला को कुचल दिया। चंदा देवी(45)पत्नी सुरेश मोदनवाल भोर में घर के पास हैंडपंप से पानी भरने के लिये जा रही थी उसी समय रावर्ट्सगंज की तरफ तीब्र गति से जा रही हाइवा अचानक अनियंत्रित हो कर डिवाइडर उसी गति से पार करते हुये दूसरी तरफ जा रही चंदा को कुचलते हुये खड़ी ट्रक से टकरा कर रुकी। ट्रक से टकराने के कारण सामने घर के लोग सुरक्षित बच गये लेकिन महिला चपेट में आ गयी।



