Sonbhadra News : महिला ने केंद्र अधीक्षक एवं बीपीएम पर लगाया गर्भवती बहु के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप
दुद्धी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में एक दलित महिला और उनके परिजनों के साथ मारपीट और गाली गलौज का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 शाह आलम अंसारी और बीपीएम.....

sonbhadra
11:14 PM, September 2, 2024
आनन्द कुमार चौबे/रमेश कुमार (संवाददाता)
सोनभद्र । दुद्धी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में एक दलित महिला और उनके परिजनों के साथ मारपीट और गाली गलौज का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 शाह आलम अंसारी और बीपीएम संदीप सिंह के खिलाफ मुख्यमंत्री और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र और कुछ वीडियो फुटेज भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित महिला सुकुमारी देवी पत्नी स्व0 भोला प्रसाद ने आरोप लगाया है कि वह अपनी बहु फूलमती देवी (28वर्ष) पत्नी अमरजीत आनंद को 28 अगस्त को प्रसव पीड़ा के बाद सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 29 अगस्त को सुबह 6:47 बजे फूलमती ने एक लड़की को जन्म दिया। वहीं 30 अगस्त को रूटिंग मरीज चेक के दौरान मरीज के परिजनों द्वारा पानी गिरने को लेकर स्टाफ द्वारा दुर्व्यवहार किया गया, इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को स्टाफ द्वारा सूचना दी गई। अधीक्षक जच्चा-बच्चा कमरे के पास पहुंचे और मुझे और मेरी बहू पर जाति सूचक शब्द व अमर्यादित अभद्र भाषा का प्रयोग कर गली गलौज किया। मेरे पुत्र द्वारा इसका विरोध किया गया जिस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक व बीपीएम द्वारा मुझे बहु व बेटे को मारा पीटा गया।पीड़िता का दावा हैं उक्त घटना का उसके पास वीडियो मौजूद है और अस्पताल के सीसी फुटेज से घटना की पुष्टि हो जायेगी। उक्त घटना के उपरांत कोतवाली दुद्धी पुलिस को बुलवाकर मुझे थाने कई घंटे बेबुनियाद बैठाया गया और मेरे भाई से दोबारा ऐसी गलती करने की समझौता पत्र दबाव में लिखवाकर हस्ताक्षर करवाने के बाद छोड़ा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक एवं बीपीएम के दुर्व्यवहार से आहत पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई हैं।
इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि "घटना संज्ञान में है, एसीएमओ के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की जाँच कराया जा रहा है, जो भी दोषी पाया जायेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।"