Sonbhadra News : आखिर चौराहे पर सपाइयों ने क्यूँ गाया, रुपया गिरा रे बीजेपी की सरकार में...., पढ़े क्या है पूरा माजरा
जहाँ एक तरफ भाजपा सरकार आठ साल में प्रदेश क़ो सेवा, सुरक्षा, व सुशासन के मुद्दे क़ो लेकर तीन दिवसीय विकास महोत्सव मना रही है वहीं दूसरी तरफ सपा ने बीते आठ वर्षों में महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं पर....

भाजपा सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते सपाई...
sonbhadra
9:03 PM, March 27, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जहाँ एक तरफ भाजपा सरकार आठ साल में प्रदेश क़ो सेवा, सुरक्षा, व सुशासन के मुद्दे क़ो लेकर तीन दिवसीय विकास महोत्सव मना रही है वहीं दूसरी तरफ सपा ने बीते आठ वर्षों में महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। इस दौरान सपाइयों ने रुपया गिरा रे बीजेपी की सरकार में..,मंहगाई बढ़ी रे बीजेपी की सरकार में... सहित कई अन्य नारों की बैनर लेकर नगर के स्वर्ण जयंती चौक पर सपा जिला सचिव प्रमोद यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।
इस दौरान सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि "प्रदेश में महिला अपराध बढ़ा है, बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। महंगाई से प्रदेश की जनता त्रस्त है। भूमाफियाओं का बोलबाला है। बिजली महंगी है, दवा महंगा है। पेट्रोल-डीजल महंगा है। न महंगाई नियंत्रित हो रही है और न ही युवाओं को रोजगार मिल रहा। आठ साल में यूपी बेहाल हो गया है।"
मनीष त्रिपाठी, मुन्ना कुशवाहा, बृहस्पति भारती ने कहा कि "भाजपा सरकार का हर नारा झूठा है। किसान, नौजवान, व्यापारी परेशान हैं।"
सपाइयों का प्रदर्शन...
इस दौरान संदीप खरवार, सैफ, दीपक पटेल, अरविंद पासवान, लालू भारती, गोपाल गुप्ता, हिफाजत अली, जुनैद अंसारी, सुरेश अग्रहरि, अजीत खरवार, चंदन भारती आदि उपस्थित रहे।