Sonbhadra Update News : कौन है युवती, जिसका खून से लथपथ मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़रछ व हर्रा के रोगही के घनी जंगल में खून से लथपथ युवती का शव चरवाहों ने देखा तो उनके होश उड़ गए ।घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर कोन व सीओ मौके पर पहुंचे
जांच करती पुलिस
sonbhadra
10:00 PM, January 18, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
कोन (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़रछ व हर्रा के रोगही के घनी जंगल में खून से लथपथ युवती का शव चरवाहों ने देखा तो उनके होश उड़ गए । घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कोन व क्षेत्राधिकारी ओबरा जांच में जुटे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार कोन तेलगुडवा मार्ग से लगभग 6 सौ मीटर अंदर रोगही के घने जंगल में चरवाहों ने एक युवती के शव को देखा तो उनके होश उड़ गए । उ होने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने कोन पुलिस को दी । सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता मय फोर्स व क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय मौके पर पहुंचर शव का शिनाख्त कराने में जुट गए । लेकिन काफी प्रयास कर बाद भी शव का शव शिनाख्त नहीं हो सका । खून से लथपथ युवती के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान बताये जा रहे हैं। शव को देखने व दुर्गंध से दो-तीन दिन पहले की घटना होने की बात भी कही जा रही है । मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक जांच कराने की बात क्षेत्राधिकारी ने बताते है । उन्होंने कहा कि फोरेंसिक जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो बाकी चीजें क्लियर हो पाएगा । फिलहाल खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी । लेकिन घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत के साथ चर्चाओं का बाजार गर्म है ।