Sonbhadra News :........जब सड़क से अचानक निकलने लगा धुएं का गुबार, लोगों में बना चर्चा का विषय
मंगलवार की दोपहर में कोन-विंढमगंज मार्ग पर स्थित बस स्टैंड शराब दुकान के सामने अचानक सड़क के पटरी के नीचे से अचानक धुएं का गुबार निकलने लगा, जो तीन सेंकेंड में ही बंद हो गया। पुरी घटना पास के ही......

सड़क के नीचे से निकलता धुएं का गुबार....
sonbhadra
7:20 PM, July 22, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
• धुआं देख ग्रामीणों में कौतूहल, बना चर्चा का विषय
कोन । मंगलवार की दोपहर में कोन-विंढमगंज मार्ग पर स्थित बस स्टैंड शराब दुकान के सामने अचानक सड़क के पटरी के नीचे से अचानक धुएं का गुबार निकलने लगा, जो तीन सेंकेंड में ही बंद हो गया। पुरी घटना पास के ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। धुएं का गुबार स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
मात्र तीन सेंकेंड निकला धुएं का गुबार -
आज दोपहर 12.10 मिनट पर कोन-विन्ढ़मगंज मार्ग पर स्थित ब्स स्टैंड के पास एक युवक बाइक से गुजर रहा था कि तभी सड़क की पटरी के नीचे से अचानक धुएं का गुबार निकलते लगा, जिसके बाद बाइक सवार युवक डर गया और अपनी बाइक से दूर जाकर देखने लगा, हालांकि धुएं का गुबार मात्र तीन सेकेंड के लिए ही निकला, उसके बाद बंद हो गया। पुरी घटना सड़क किनारे स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
जमीन के नीचे ज्वालामुखी या कोयले की खदान होने की जतायी आशंका -
ऐसे अचानक सड़क किनारे से धुएं का गुबार निकलने से स्थानीय लोगों में जहाँ कौतुहल का केंद्र बन गया, वहीं जमीन के नीचे ज्वालामुखी की आशंका से डर भी बैठ गया है। स्थानीय लोगों ने जिलाध्यक्ष प्रशासन से इस घटना की जाँच कराने की मांग की है, जिससे जमीन के अंदर होने वाली हरकत की सही जानकारी मिल सके।