Sonbhadra News : प्रधानमंत्री जब विदेश में जाते हैं तो कहते हैं हम बुद्ध की धरती से आये हैं लेकिन अपने देश में भुला दिया जाता है- स्वामी प्रसाद मौर्य
दुर्भाग्य है कि देश के प्रधानमंत्री जब विदेश में जाते हैं तो कहते हैं हम बुद्ध की धरती से आये हैं लेकिन अपने देश में भुला दिया जाता है, सत्य और अहिंसा का मार्ग ही उन्नति और शान्ति स्थापित कर सकता है ।

sonbhadra
9:43 PM, January 20, 2026
जयनाथ मौर्या (संवाददाता)
मधुपुर (सोनभद्र) । पूर्व मंत्री और अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को बहुअरा स्थित बौद्ध बिहार में आयोजित बौद्ध महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया । आगमन पर मधुपुर के समीप कम्हरिया में समर्थकों द्वारा स्वागत किया गया, महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये कहा की उथल पुथल के दौर में बुद्ध के उपदेश का अनुसरण कर शांति स्थापित करते हुये समाज मे सुचिता लायी जा सकती है आज के दौर में जब दुनियां लड़ाई के मुहाने पर खड़ी नजर आ रही है इस समय बुद्ध के अहिंसा और शांति के उपदेश और प्रासंगिक हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि देश के प्रधानमंत्री जब विदेश में जाते हैं तो कहते हैं हम बुद्ध की धरती से आये हैं लेकिन अपने देश में भुला दिया जाता है, सत्य और अहिंसा का मार्ग ही उन्नति और शान्ति स्थापित कर सकता है जो सम्राट अशोक ने कलिंग युद्ध के बाद धारण कर स्थापित किया, उपस्थित तमाम वक्ताओं ने अपने अपने विचार उद्बोधित किया, बनारसी मौर्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश कुमार मौर्य,लोकपति पटेल, बिभूती नारायण, मोहन कुशवाहा, सुमन्त मौर्या, मनोज कुशवाहा ,अरविंद सहित तमाम लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया,



