Sonbhadra News : मेडिकल कॉलेज में वाटर कूलर बंद , रूपये खर्च कर बोतलबंद पानी खरीदने को मजबूर मरीज व परिजन
स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं सम्बद्ध अस्पताल, सोनभद्र ब्लॉक–2 में पीने के पानी की व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। अस्पताल परिसर में लगे “पीने का पानी” वाले वाटर कूलर/टंकी कई दिनों से....

sonbhadr
11:49 PM, January 12, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं सम्बद्ध अस्पताल, सोनभद्र ब्लॉक–2 में पीने के पानी की व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। अस्पताल परिसर में लगे “पीने का पानी” वाले वाटर कूलर/टंकी कई दिनों से खराब पड़ी हुई है, जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें बाहर से पैसा खर्च कर बोतलबंद पानी खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीज, बुजुर्ग, महिलाएं और गरीब परिजन मजबूरी में बाहर से महंगे दामों पर बोतलबंद पानी खरीदने को विवश हैं। यह स्थिति शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली अवहेलना है।
मरीजों के तिमारदारों का कहना है कि "कई बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक न तो पानी की व्यवस्था दुरुस्त की गई और न ही जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई की गई। इससे अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही उजागर होती है। लोगों ने मांग की है कि तत्काल प्रभाव से खराब पानी की टंकी/कूलर को ठीक कराया जाए जिससे मरीजों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।"
वहीं सूत्रों की मानें तो मेडिकल कॉलेज का पूरा सिस्टम ही कुम्भकर्णी निद्रा में सोया हुआ है। जहाँ प्रिंसिपल डॉ0 सुरेश कुमार सिंह स्वयं की व्यस्थाएं देखने का समय नहीं मिलता वहीं मेडिकल कॉलेज के सुप्रीटेंडेंट डॉ0 तपन मंडल को मरीजों और उनके परिजनों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रहता। जिसका खामियाजा मरीजों के परिजन प्रतिदिन 60-70 रूपये खर्च कर बाहर से बोतल बंद पानी खरीद रहे हैं।



