Sonbhadra News : वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
घराती-बाराती में मारपीट मामले में एक युवक की मौत के बाद फरार चल रहे दो अभियुक्त को करमा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की गिरफ्त में वांछित अभियुक्त
sonbhadra
6:59 PM, May 3, 2025
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
करमा (सोनभद्र) । स्थानीय थानानान्तर्गत जोगिनी बाराडीह गांव में विगत 29 अप्रैल की रात शिव शंकर यादव के घर लालतापुर चंदौली से आयी बारात में जयमाल व भोजन के दौरान बारातियों व घरातियों के बीच बढ़े विवाद ने मारपीट का रुख अख्तियार कर लिया था जिसमें बारात पक्ष के एक युवक विकास यादव की मौत हो गयी थी । उसी मामले में वांछित अभियुक्त दिनांक 03.05.2025 को मु0अ0स0-52/2025 धारा-105, 3(5), 115(2), 352 BNS थाना करमा जनपद सोनभद्र से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त 1- विनोद यादव पुत्र जोखन निवासी ग्राम जोगिनी (बारीडीह) थाना करमा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष, 2- शिवफल पुत्र भुल्लुर यादव निवासी ग्राम जोगिनी (बारीडीह) थाना करमा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष को समय करीब 08.40 बजे करमा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा स्वीकृत किये जाने हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।