Sonbhadra News : पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ विश्व हिंदू व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका
शुक्रवार की सांय विश्व हिंदू परिषद के कार्य कर्ताओं ने आतंक वाद के खिलाफ परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष संतोष पासवान की अध्यक्षता में पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के खिलाफ कड़ा विरोध प्रदर्शन किया।

sonbhadra
9:25 PM, April 25, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
कोन (सोनभद्र) । स्थानीय थाना कस्बे में शुक्रवार की सांय विश्व हिंदू परिषद के कार्य कर्ताओं ने आतंक वाद के खिलाफ परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष संतोष पासवान की अध्यक्षता में पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के खिलाफ कड़ा विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि रैली कोन के चांची मोड़ से पूरे बाजार में भ्रमण कोन तिराहे पर समाप्त हुआ और वहीं विहिप के कार्यकर्ताओं सहित भाजपा व अन्य संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका गया और "पाकिस्तान मुर्दाबाद" देश के गद्दारों को फांसी दो, पाकिस्तान हाय हाय, पाकिस्तान होश में आओ,भारत माता की जय के नारे लगाए गए।
प्रदर्शनकारियों ने आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों को कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। एडवोकेट प्रभाष पांडेय पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष कोन अध्यक्ष ने शहीद हुए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह काफी घृणित कार्य है जो विल्कुल निंदनीय है और उन्होंने सरकार से उचित न्याय की मांग की।
इस अवसर पर बजरंग दल संयोजक हृदय निवास पांडेय सहित विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस घृणित कृत्य की कड़ी निंदा की। उन्होंने आतंकवाद को मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा बताते हुए इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया। इस मौके पर
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री हरिशंकर वर्मा, बजरंग दल संयोजक हृदय निवास पांडेय, प्रखण्ड मंत्री वीरेंद्र गुप्ता, गौ रक्षा प्रमुख सुनील यादव, विनेश, वाचस्पति त्रिपाठी, शशि प्रकाश तिवारी , जगदीश भारती सहित सैकडों कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस घृणित कृत्य की कड़ी निंदा की। उन्होंने आतंकवाद को मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा बताते हुए इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया। सुरक्षा व्यवस्था में कोन प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस कर्मी तैनात रहे।