Sonbhadra News : घरौनी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सदर तहसील अंतर्गत ग्राम सभा लसड़ा के ग्रामीणों ने वर्षों से काबिज ग्राम सभा की जमीन बने घर के मालिकाना हक की मांग को लेकर आज प्रधान प्रतिनिधि के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी...

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते लसड़ा गाँव के ग्रामीण......
sonbhadra
3:33 PM, September 3, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । सदर तहसील अंतर्गत ग्राम सभा लसड़ा के ग्रामीणों ने वर्षों से काबिज ग्राम सभा की जमीन बने घर के मालिकाना हक की मांग को लेकर आज प्रधान प्रतिनिधि के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिमलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि "उनके ग्राम सभा में पिछले 70-80वर्षों से एससी और पिछड़ी जाति के लगभग 150 परिवार ग्राम सभा की जमीन पर कच्चे व पक्के मकान बनाकर निवास कर रहे हैं लेकिन आज तक उन्हें उनके घरों का मालिकाना हक प्राप्त नहीं हुआ। ग्राम सभा की खुली बैठक में सभी ग्रामीणों ने भी इन परिवारों को मालिकाना हक देने के प्रस्ताव का समर्थन किया है। इसलिए आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर यह मांग किया गया कि राजस्व विभाग को तत्काल पैमाइस कर पीड़ित परिवारों के घरौनी के सपनों को साकार करें।"
इस दौरान रमेश, विकास, जोगिंदर, धर्मराज, राधिका देवी, संतोष कुमार भारती, योगेश कुमार गुप्ता, विजय कुमार, रामनंदन, रमाशंकर, आशुतोष भरती, अनंत प्रसाद, संगीता, सुभवंति, कलावती, रामप्रीत, राजू, संदीप सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।