Sonbhadra news : सोनपम्प नहर सेकेंड स्टेज, स्केप गेट के मध्य पुलिया निर्माण कराने की ग्रामीणों ने किया मांग
बरसात होते ही जल जमाव हो जाता है जिससे स्कूली बच्चों सहित प्रत्येक लोगों को आवागमन में काफ़ी दिक्कतें होती हैं।

sonbhadra
5:42 PM, April 7, 2025
राकेश चौबे
मारकुंडी सोनभद्र। विकास खंड राबर्ट्सगंज के अंतर्गत ग्राम अवई में लोग बरसात के मौसम में आवागमन को लेकर काफी परेशान रहते हैं। अवई स्थित ग्रामीणों का कहना है कि सोनपंप नहर की आरसीसी होने के कारण मारकुंडी गुरमा सम्पर्क मार्ग से अवई सेकेंड स्टेज तक नहर के दोनों तरफ केवल मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है, जहां बरसात होते ही जल जमाव हो जाता है जिससे स्कूली बच्चों सहित प्रत्येक लोगों को आवागमन में काफ़ी दिक्कतें होती हैं। वहीं पेय जल योजना के अंतर्गत पानी की पाइप लाइन बिछाने से बस्ती के सभी रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ऐसी दशा में अवई स्थित सोनलिफ्ट के पूरब बस्ती लगायत मारकुंडी के कई टोले जैसे कोनियवा, पनकिनिया, तेलाई, चकरिया, धौराडीह आदि के सैकड़ों लोग सोनपंप नहर सेकेंड स्टेज के स्केप गेट पर बना रपटा पुलिया से नहर को पार करते हैं। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कई लोग सायकिल और बाइक समेत सोनपम्प नहर में गिर चुके हैं, जिन्हें आस पास के लोगों ने काफी मशक्कत से बचा लिया। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा सिंचाई विभाग को दी गई, जिस पर विभाग द्वारा बताया गया कि धन के अभाव में कोई भी काम कराना संभव नहीं है। इस आवागमन की समस्या पर आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ग्रामीणों की मांग है कि गुरमा सम्पर्क मार्ग से लगायत् सेकेंड स्टेज तक पक्की सड़क तथा सोनपंप नहर सेकंड स्टेज और स्केप गेट के मध्य एक पुल निर्माण कराने की शख्त आवश्यकता है जिससे आवागमन की समस्या से निजात मिल सके। इस संबंध में समाज कल्याण मंत्री और ओबरा विधायक को लिखित प्रार्थना पत्र से अवगत कराया गया जिस पर मंत्री ने पुल निर्माण कराने का आश्वासन दिए।