Sonbhadra News : उर्जान्चल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक कर रणनीति पर की चर्चा
वरिष्ठ अधिवक्ता बुद्धि नारायण जैसवाल की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सभागार में हुई । मुख्य रूप से नए बार की आवश्यकता एवम महत्व पर चर्चा की गई ।

उर्जान्चल बार एसोसिएशन के पदाधिकारी
sonbhadra
8:03 PM, April 12, 2025
राकेश अग्रहरि (संवाददाता)
ओबरा (सोनभद्र) । ओबरा तहसील के सभागार में गत 10 अप्रैल को तहसील ओबरा में विधि व्यवसाय करने वाले अधिवक्ता गण की बैठक हुई । जिसमें तहसील ओबरा के अधिवक्ताओं को पिछले डेढ़ साल से कार्य में हो रही परेशानियों औऱ दिक्कत को एवं आम नागरिको में भ्रम होने के कारण एक बार के गठन की आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही थी।जिसको लेकर उपस्थित सभी अधिवक्ता गण ने आपस में सर्वसहमति से नियमो औऱ शर्तो को तय कर एक बार एसोसिएशन का गठन किया गया और सर्वसहमति से पदाधिकारी का चुनाव कर पंजीकरण कराने का निर्णय लिया गया । उसी कड़ी में अधिवक्तागण की एक आवश्यक बैठक वरिष्ठ अधिवक्ता बुद्धि नारायण जैसवाल की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सभागार में हुई । मुख्य रूप से नए बार की आवश्यकता एवम महत्व पर चर्चा की गई और मुख्य रूप से अधिवक्तागण में आपस में सम्मान एवं सामंजस्य का अभाव और बाहरी अधिवक्ताओ का तहसील के कार्य में बेवजह हस्तक्षेप करना बताया गया।इस बैठक में नियमो और शर्तों के बारे में सभी उपस्थित सदस्यों को बताया गया। एवम अंत मे संरक्षक मंडल द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी दिनेश कुमार दुबे द्वारा सभी चुने गए पदाधिकारीओ की घोषणा की गई, और सर्व सहमति से चुने गए पदाधिकारीयो को बधाई देते हुए माला पहनाकर सम्मान किया गया। साथ ही मिष्ठान वितरण किया गया ।
उर्जान्चल बार एसोसिएशन के पदाधिकारी-
संरक्षक मंडल
1 - जे पी शुक्ला एडवोकेट
2 - रमा शंकर सिंह एडवोकेट
3 - पुष्प राज पांडेय एडवोकेट
4 - एस के चौबे एडवोकेट
5 - सुधीर कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट
6 - बुद्धि नारायण जायसवाल एडवोकेट
अध्यक्ष
कपूर चंद पांडेय एडवोकेट
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
संतोष कुमार जैन एडवोकेट
(10 वर्ष के ऊपर) उपाध्यक्ष
1 - सुशील कुमार शर्मा एडवोकेट
2 - गजेंद्र यादव एडवोकेट
(10 वर्ष के नीचे) उपाध्यक्ष
1 - मनोज कुमार पाठक एडवोकेट
2 - अश्विनी कुमार सिंह एडवोकेट
महामंत्री
अनिल कुमार मिश्रा एडवोकेट
उमेश चन्द्र शुक्ला एडवोकेट
संगठन मंत्री
सुशील कुमार् पांडेय
प्रशासनिक मंत्री
मिथलेश तिवारी एडवोकेट
पुस्तकालय अध्यक्ष
मनीष कुमार मिश्रा एडवोकेट
कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य
1 - नंदलाल पाठक एडवोकेट
2 - जे एन चौबे एडवोकेट
3 - दिनेश कुमार पांडेय एडवोकेट
4 - निखिल तिवारी एडवोकेट
5 - अनिल कुमार राय एडवोकेट
6 - राजीव कुमार दत्ता एडवोकेट
7 - तेजमणि पांडेय एडवोकेट
कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य
1 - कमलेश कुमार यादव एडवोकेट
2 - ऋषभ पटेल एडवोकेट
3 - श्री निवास तिवारी एडवोकेट
4 - अनिल भारती एडवोकेट
5 - अरविंद सोनी एडवोकेट