Sonbhadra news : करमा क्षेत्र में ऊँचे दामों पर बिक रही यूरिया खाद
विकास खंड करमा अंतर्गत प्राइवेट दुकानदारों द्वारा यूरिया खाद की बिक्री सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से काफी ऊंचे दामों पर किया जा रहा है

sonbhadra
1:42 PM, August 18, 2025
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
★प्राइवेट खाद बीज की दुकानों पर ऊंचे दामों में बेची जा रही यूरिया खाद
करमा। एक तरफ़ देश की सरकार किसान सम्मान निधि, उर्वरक सब्सिडी और किसानों की उपज का समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों की आय बढ़ाने के लिए तरह तरह के जतन कर रही है वहीं विकास खंड करमा अंतर्गत प्राइवेट दुकानदारों द्वारा यूरिया खाद की बिक्री सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से काफी ऊंचे दामों पर किया जा रहा है।धान की रोपाई के बाद धान की फ़सल में यूरिया खाद का छिड़काव किया जाता है किसान यूरिया के लिए परेशान है। इस समय किसानों से जो भी दाम दुकानदारों द्वारा मांगा जा रहा है किसान खरीदने को मजबूर है।
केकराही, खैराही,पगिया रोड करमा, इमलीपुर ,सरंगा,आदि स्थानों पर प्राइवेट दुकानदारों द्वारा यूरिया खाद 400- 450 रुपये प्रति बोरी किसानों को दिया जा रहा है।जबकि सरकार द्वारा एक बोरी यूरिया खाद का मूल्य 267 रुपए निर्धारित है। इस संबंध में बी.पैक्स केकराही करमा के प्रभारी सचिव धीरज त्रिपाठी ने बताया कि तीनों समिति करमा, पापी, और फुलवारी, में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है लेकिन समिति द्वारा केवल उन्हीं किसान को दिया जा रहा है जो समिति के सदस्य है और जिसके पास चेकबुक उपलब्ध है हमारे समिति से नकद बिक्री नहीं की जाती है।श्री तिवारी ने बताया कि करमा संघ पर 200 बोरी यूरिया आया है जिसे संभवतः कल यानी मंगलवार से खतौनी व आधार कार्ड के साथ आने वाले किसानों को नकद विक्रय किया जाएगा।
क्षेत्र के किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए निर्धारित दाम पर यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की है।