Sonbhadra news : 7 वर्षों से कार्यरत सविदा कर्मचारी को कार्य से निकालने पर किया हंगामा
5 संविदा कर्मचारियों को जेई द्वारा निकाल देने से गुरुवार को सब स्टेशन के प्रागंण में एक संविदा कर्मचारी ने 11 हजार विद्युत पोल पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास करने लगा था।

sonbhadra
5:33 PM, December 11, 2025
राकेश चौबे
- 11 हजार विद्युत पोल पर चढ़कर आत्म हत्या का किया प्रयास
मारकुंडी सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत विद्युत सब स्टेशन सलखन फासिल्स पार्क स्थित सब स्टेशन में 5 संविदा कर्मचारियों को जेई द्वारा निकाल देने से गुरुवार को सब स्टेशन के प्रागंण में एक संविदा कर्मचारी ने 11 हजार विद्युत पोल पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास करने लगा था। जिसकी जानकारी चोपन थानाध्यक्ष को होने पर चोपन पुलिस के अथक प्रयास कर उसे विद्युत पोल से उतारा गया।
जब पुलिस वाले पुछे तो संविदा कर्मचारी सुरेंद्र कुमार लाईन मैन 25 वर्ष पुत्र रामचन्द्र निवासी सलखन ने बताया कि हमारे साथ 5 संविदा कर्मचारियों को जेई द्वारा यह कह कर निकाल दिया गया कि हम सब विद्युत पोल पर नहीं चढ़ सकते हैं। ऐसी स्थिति में हम कर्मचारी बेरोजगारी में कहा जाये। जिससे क्षुब्ध कर्मचारी ने सब स्टेशन के प्रागंण में 11 हजार विद्युत पोल पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
इसी क्रम में प्रदीप लाईन मैन, रुप कुमार, रोहित, छविन्दर सभी पाचों संविदा कर्मचारियों को जेई द्वारा निकाल देने से सभी कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।



