Sonbhadra news : लावारिस पशुओं का सड़कों पर डेरा, शासनादेश की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियाँ
पशुओं का बड़ा झुण्ड मुख्य राजमार्गों सड़कों, गली-मुहल्लों खेतों में दिनों में देखा जा सकता, वही शाम ढ़लते ही रातों में भी खुले आसमान के नीचे सड़कों पर अपना डेरा डाल कर अपना बेसेरा बना रखे हैं।

sonbhadra
5:10 PM, July 28, 2025
राकेश चौबे
मारकुंडी सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज विकास खण्ड सलखन पंचायत और गुरमा नगर पंचायत क्षेत्रों में इन दिनों वर्षा ऋतु में लावारिस पशुओं का बड़ा झुण्ड मुख्य राजमार्गों सड़कों, गली-मुहल्लों खेतों में दिनों में देखा जा सकता, वही शाम ढ़लते ही रातों में भी खुले आसमान के नीचे सड़कों पर अपना डेरा डाल कर अपना बेसेरा बना रखे हैं। जहां आए दिन सड़कों पर वाहनों के धक्के के शिकार भी हो रहे है। वहीं वाहन चालक भी चोटहिल हो रहे हैं।
इसके बावजूद भी सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र समेत गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र में आज तक प्रदेश सरकार के शासनादेश के बावजूद भी निराश्रित ,बेसहारा पशुओं के संरक्षण हेतु ग्रामीण निकाय शहरी क्षेत्रों में कही भी गौशालाओ का आश्रय स्थल नहीं खोला गया है। जिससे ग्रामीणों समाजसेवी प्रबुद्धजनों में आक्रोश व्याप्त है। इस सम्बंध में भाजपा नेता तथा सहकारी समिति अध्यक्ष सत्यदेव पाण्डेय, समाजसेवी सुरज यादव, शिक्षक अजय कुमार यादव, पूर्व सभासद नेत्रपाल, अनिल कुमार तिवारी, प्रधानाध्यापक एखलाख खां, जगदीश मास्टर इत्यादि लोगों ने जिलाधिकारी से अविलंब गौशाला आश्रय स्थल खोलवाने की मांग की है। जिससे लावारिस पशुओं को खाने पीने बैठने का ठिकाना मिल सके।