Sonbhadra news : वाहन चेकिंग देख भाग रहे दो व्यक्ति बाइक व गांजा छोड़कर फरार, वाहन स्वामी सहित दो पर मुकदमा दर्ज
पुलिस के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग करने के दौरान पुलिस को देख भाग रहे बाइक सवार दो व्यक्ति साथ में लिए गांजा व बाइक छोड़कर मौके से फरार

sonbhadra
11:26 AM, October 26, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई के पास बीते शाम को पुलिस के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग करने के दौरान पुलिस को देख भाग रहे बाइक सवार दो व्यक्ति साथ में लिए गांजा व बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए पुलिस ने नामदज वाहन स्वामी सहित एक अज्ञात कुल दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ,फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है ।
पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक बीते शनिवार की शाम को चौकी प्रभारी डाला आशीष कुमार पटेल हमराह हेड कांस्टेबल राम सिंह यादव हेड कांस्टेबल हरि सिंह यादव तथा हेड कांस्टेबल शिवशरण राम के साथ डाला चढ़ाई पर उस्मान पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध व्यक्ति तथा वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था तभी तेलगुड़वा की तरफ से एक पल्सर मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति पुलिस वालों की तरफ आते हुए दिखाई दिए परंतु चेकिंग देखकर अपनी मोटरसाइकिल को मोड़कर फिर से उस्मान पेट्रोल पंप के बगल के रास्ते से झपरहवा की तरह भागे जिस पर पुलिस वालों ने मोटरसाइकिल का पीछा किया तो कुछ दूर जाकर दोनों व्यक्ति साथ में लिया हुआ बैग तथा मोटरसाइकिल छोड़कर शाम समय 7.34 बजे जंगल की तरफ भाग गए पुलिस ने देखा तो बैग में 8 किलो नाजायज गांजा बरामद हुआ मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट नहीं था पुलिस ने चेचिस नंबर से पता किया गया तो उक्त मोटरसाइकिल प्रिंस मौर्य पुत्र राज नारायण मौर्य निवासी खमरिया सीकी खुर्द प्रयागराज के नाम रजिस्टर्ड मिला। पुलिस ने वाहन स्वामी तथा एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध थाना चोपन पर 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत करते हुए फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।



