Sonbhadra news : ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो की मौत, आधा दर्जन घायल
कसया खुर्द स्थित विन्ध्यवासिनी इंटर कॉलेज के पास बीती रात करीब 10:30 बजे टैक्टर ट्रॉली पलटने से दो व्यक्तियों की मौत, आधा दर्जन घायल हो गए।

sonbhadra
12:31 PM, October 17, 2025
संतोष जायसवाल/मनोज कुमार (संवाददाता)
करमा।स्थानीय थाना क्षेत्र के कसया खुर्द स्थित विन्ध्यवासिनी इंटर कॉलेज के पास बीती रात करीब 10:30 बजे टैक्टर ट्रॉली पलटने से दो व्यक्तियों की मौत, आधा दर्जन घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पसही ट्रांसमिशन से झकाही सोलर प्लांट से 132 केवी की लाईट के लिए काम कर रहे थे काम करके शाहगंज से पसही ट्रांसमिशन वापस आ रहें थे जैसे ही विन्ध्यवासिनी इंटर कॉलेज के पास पहुंचे टैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के निचे गड्ढे में चला गया जिसमें टैक्टर पर बैठे शोनपाल पुत्र घुरई पाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ददऊ थाना सेरामऊ दक्षिणी जिला शाहजहाँपुर, दुसरा अभिषेक पुत्र शिवनारायण निवासी बरकतई थाना शहर कोतवाली जिला शाहजहाँपुर की मृत्यु हो गयी। अंकित 20 वर्ष व प्रदीप 28 वर्ष को गंभीर चोट लगी। अन्य चार व्यक्तियों को हल्की चोट आई थी स्थानीय लोगों की सुचना पर पहुचीं करमा पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेज दिया और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।