Sonbhadra News : 1.9 लाख बच्चों को दी गई जिंदगी के दो बूंद की खुराक
रविवार को पल्स पोलियो महाभियान के तहत पांच साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक दी गई। बूथ दिवस पर जिले के 1092 बूथों पर 0-5 वर्ष तक के 1.9 लाख बच्चों को दवा पिलाई गई। 33 ट्रांजिट और सात मोबाइल.....

बच्चे को पोलियोरोधी खुराक पिलाकर अभियान का शुभारम्भ करते सीएमओ डॉ0 पंकज कुमार राय......
sonbhadra
6:29 AM, December 15, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता )
सोनभद्र । रविवार को पल्स पोलियो महाभियान के तहत पांच साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक दी गई। बूथ दिवस पर जिले के 1092 बूथों पर 0-5 वर्ष तक के 1.9 लाख बच्चों को दवा पिलाई गई। 33 ट्रांजिट और सात मोबाइल टीमें के जरिये अभियान की निगरानी की गई। वहीं, सीएमओ डाॅ0 पंकज कुमार राय ने भी बूथों का निरीक्षण किया। सोमवार से 21 दिसंबर तक 699 टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाएंगी।
पल्स पोलियो महाभियान का शुभारम्भ रविवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पंकज कुमार राय ने मुख्यालय स्थित अर्बन पीएचसी पर दो बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाकर किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर तक चलने वाले अभियान में कुल 315683 बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाई जानी है। लोगों से अपील की कि शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए पोलियोरोधी खुराक जरूर पिलाएं। मातहतों को निर्देश दिया कि अभियान पूरी संजीदगी से चलाया जाए। सभी लोग ध्यान रखें एक भी बच्चा छूटने न पाए। एक भी बच्चा पोलिरोधी खुराक पीने से वंचित रह गया तो सुरक्षाचक्र टूट सकता है।
इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 गिरधारी लाल, डाॅ0 जे0पी0 सिंह, डॉ0 कीर्ति आजाद बिंद, मनोज कुमार, पुष्पेंद्र शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद थे।



