Sonbhadra News : सड़क हादसे में बाइक सवार दो घायल, एक गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
चोपन थाना क्षेत्र के मालो घाट स्थित टोल प्लाजा के पास सड़क हादसा में बाइक सवार दो घायल हो गए । एक घायल की स्थिति गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।

चोपन सीएचसी में भर्ती घायल
sonbhadra
9:10 PM, May 9, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । चोपन थाना क्षेत्र के मालो घाट स्थित टोल प्लाजा के पास सड़क हादसा में बाइक सवार दो घायल हो गए । एक घायल की स्थिति गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।
जानकारी मुताबिक शुक्रवार को लगभग पौने बारह बजे चोपन थाना क्षेत्र के मालो घाट स्थित टोल प्लाजा के पास वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर डाला से हाथीनाला की तरफ से जा रही एक बाइक पर सवार दो युवक टोल प्लाजा के पहले सड़क हादसा में घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से सड़क पर गिरकर घायल हो गए।वहीं राहगीरों ने इसकी सूचना एसीपी टोलवेज को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसीपी टोलवेज की एम्बुलेंस ने घायल निवासी पीपर खाड थाना कोन राकेश उम्र 31 वर्ष पुत्र मुंशी को चोपन अस्पताल भेजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की नाजुक स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इस संबंध में एसीपी टोलवेज के डा.अंकित कुमार प्रजापति ने बताया कि एक ही बाइक पर दो लोग सवार थे जिसमें एक को हल्का फुल्का चोट आई थी जिसका प्राथमिक उपचार करवा गया दूसरे घायल राकेश की स्थिति नाजुक बनी हुई है । दोनों को चोपन अस्पताल भेजवाया दिया गया ।