Sonbhadra News : टायर चोरी का आरोप लगा ट्रक मालिक ने दी खलासी को तालिबानी सजा, खम्भे से बांधकर की पिटाई
टायर चोरी का आरोप लगा ट्रक मालिक, ड्राइवर और उनके अन्य सहयोगियों पर खलासी को उसके घर से बुलवाकर तालिबानी सजा देते हुए लोहे के खम्भे से बांधकर पीटने का आरोप लगाया गया है। घटना के बाद युवक की माँ की....

पीड़ित उमेश तिवारी.....
sonbhadra
12:46 PM, July 22, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । टायर चोरी का आरोप लगा ट्रक मालिक, ड्राइवर और उनके अन्य सहयोगियों पर खलासी को उसके घर से बुलवाकर तालिबानी सजा देते हुए लोहे के खम्भे से बांधकर पीटने का आरोप लगाया गया है। घटना के बाद युवक की माँ की सुचना पर मौके पर पहुँची डॉयल 112 टीम ने किसी तरह छुड़ाया। युवक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में NCR दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कम्हारी निवासी पीड़ित उमेश तिवारी पुत्र कमलाकांत तिवारी ने बताया कि "वह कमलेश जायसवाल के ट्रक पर खलासी का काम करता है। गत 19 जुलाई की शाम को ट्रक चालक बबलू उसके घर पर आया और बोला कि ट्रक मालिक कमलेश केशरी उसे बुला रहे हैं। जिसपर वह बबलू के साथ उसके घर के सामने स्थित मिल में चला गया। वहाँ पहुँचते ही मालिक कमलेश केशरी ने उससे ट्रक के दो टायरों के विषय में पूछते ही मारना शुरू कर दिया। जिसके बाद बबलू और अन्य लोग भी उसको मिलकर मारने लगे और वह ट्रक के टायर के बारे में जानकरी से इंकार करता रहा। जिससे और गुस्सा होते हुए ट्रक मालिक ने उसे लोहे के खम्भे से बाँध दिया और उसके बाद सबने मिलकर उसकी डंडे से पिटाई शुरू कर दी। जिससे उसके सिर, हाँथ, पैरों में गंभीर चोटें आ गई।"
पीड़ित की माँ ने बताया कि "ज़ब उनका बेटा काफी देर तक घर नहीं आया तो वह अपने दूसरे बेटे को साथ लेकर मिल के अंदर चली गई वहाँ जाकर देखा तो उमेश को खम्भे से बाँध कर पीट रहे थे। कमलेश जायसवाल के हाँथ-पैर जोड़ने पर भी वह लोग नहीं रुके और उमेश को डंडे से लगातार पीटते रहे। किसी तरह से डायल 112 को सुचना देने के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 ने उमेश को छुड़वाया।"
पुलिस ने बताया कि "संबंधित मामले में NCR दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।"