Sonbhadra News : क्रेशर क्षेत्र में ट्रक पलटने से मचा हड़कम्प, कोई हताहत नहीं
खननक V

so bh
12:21 AM, March 25, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । स्थानीय डाला बारी स्थित पत्थर क्रेशर क्षेत्र में एक ट्रक सड़क पर पलटने से हड़कम्प मच गया । गलिमत यह रहा कि कोई बड़ा दुर्घटना नहीं घटा ।
मिली जानकारी अनुसार सोमवार की शाम को स्थानीय बारी स्थित पत्थर क्रेशर क्षेत्र में गिट्टी लोड एक ट्रक सड़क पर बैक किया जा रहा था कि अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई ।
बताया जा रहा है कि ट्रक को खलासी चला रहा था । जिसे बैक करने के दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई । ट्रक पलटते ही मौके पर मौजूद लोगों ने खलासी को ट्रक से बाहर निकाल दिया गया । गनीमत रहा की कोई हताहत नहीं हो सकी । खलासी को मामूली चोट लगा है