Sonbhadra News:वरिष्ठ अधिवक्ता के आकस्मिक निधन पर दी श्रद्धांजलि,पत्नी को दिया 50 हजार रूपये का चैक
वरिष्ठ अधिवक्ता के आकस्मिक निधन पर दी श्रद्धांजलि,पत्नी को दिया 50 हजार रूपये का चैक

मृतक अधिवक्ता के घर चैक सौंपते अधिवक्ता बंधु
sonbhadra
8:17 PM, March 22, 2025
रमेश (संवाददाता )
दुद्धी, सोनभद्र।दुद्धी कचहरी परिसर के दुद्धी बार सभागार में आज शनिवार को वरिष्ठ अधिवक्ता श्री यमुना राम के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में उनके व्यक्तित्व को याद करते हुए कई अधिवक्ताओं की ऑंखें नम हो गई। उनके कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि श्री यमुना राम कन्नौजिया व्यक्तित्व के धनी अधिवक्ता थे जो अपने पेशे के प्रति काफ़ी ईमानदार एवं जिम्मेदार रहते थे। प्रतिदिन समय से कचहरी पहुंचना उनका पेशा था। समय को लेकर वह हमेशा मुवकीलों को भी डाटते भी रहते थे।श्रद्धांजलि सभा का बाद दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ता कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मृतक अधिवक्ता यमुना राम के घर जाकर उनकी पत्नी नागवंती देवी को 50 हजार रूपये का चैक सौपकर शोक संवेदना व्यक्त की।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमचंद यादव, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव,अशोक कुमार, विजय कुमार,सत्यनारायण यादव, रामपाल जौहरी,नंदलाल,जवाहर लाल,रमेश चंद कुशवाहा,राजेंद्र प्रसाद सहित काफ़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। श्रद्धांजलि सभा का संचालन डीबीए सचिव राकेश कुमार गुप्ता ने किया।