Sonbhadra News : आंधी से हाई टेंशन लाइन के तार पर गिरा पेड़, विद्युत आपूर्ति बाधित
अचानक तेज आंधी के साथ हुई बारिश से पेड़ गिरकर हाई टेंशन लाइन के तार पर गिर गया जिससे तार सहित विद्युत पोल टूट कर सड़क पर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया ।

आंधी से क्षतिग्रस्त बिजली तार व पोल
sonbhadra
6:16 PM, May 4, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र) । अचानक तेज आंधी के साथ हुई बारिश से पेड़ गिरकर हाई टेंशन लाइन के तार पर गिर गया जिससे तार सहित विद्युत पोल टूट कर सड़क पर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया । विद्युत वितरण प्रभावित रहा जिसे विद्युत कर्मचारी बहाल कराने में जुटे रहे।
जानकारी मुताबिक रविवार की दोपहर अचानक तेज आंधी के साथ हुई बारिश से बिजली व्यवस्था चरमरा गई । नई बस्ती से पटेहरा , चुनियरा मार्ग से ग्रामीण क्षेत्र के लिए संचालित विधुत वितरण के लिए जा रहे हाई टेंशन लाइन के तार पर नई बस्ती स्थित प्रभु पासवान के घर के पास एक जामुन का विशाल पेड़ गिर गया। पेड़ गिर जाने से तार सहित विद्युत पोल टूटकर सड़क पर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया । जिससे हाई टेंशन लाइन से संचालित हो रही ग्रामीण इलाके का विद्युत वितरण ठप हो गया। जिससे स्थानीय क्षेत्र की विद्युत वितरण भी प्रभावित रहा।
आंधी व बारिश समाप्त होने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी आपूर्ति बहाल करने में जुट गए ।
तेज आंधी व बारिश से क्षेत्र में आम के पेड़ में लगे टिकोरे भी गिर गए जिससे आम के फसलों को काफी क्षति हुई ।