Sonbhadra News : लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कच्चे मकान सहित कई जगह पेड़ गिरे, बिजली बाधित
क्षेत्र में विगत दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश से जहां किसानों ने धान के नर्सरी की रोपाई शुरुआत कर दी हैं तो वहीं आमलोगों के लिए मुसलाधार बारिश आफ़त बनकर आयी है ।

sonbhadra
4:01 PM, July 17, 2025
अवधेश पटेल (संवाददाता)
वैनी (सोनभद्र) । क्षेत्र में विगत दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश से जहां किसानों ने धान के नर्सरी की रोपाई शुरुआत कर दी हैं तो वहीं आमलोगों के लिए मुसलाधार बारिश आफ़त बनकर आयी है । जगह-जगह लोगों के घर पानी से घिरे हुए हैं तो कई घरों में पानी घुस गया है । बरसात से कच्चे मकान भी गिर रहें हैं और कहीं गिरने के कगार पर हैं । बुधवार की रात में वैनी निवासी मुरारी पुत्र स्व बंसधारी का पूरा मकान धराशाई हो कर गिर गया । जिससे घर गृहस्थी का पूरा सामान दब गया । संयोग अच्छा रहा कि घर का हालात देखकर सभी लोग दो घंटे पूर्व बाहर निकल गये थे । जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई । इसकी सूचना ग्राम प्रधान द्वारा क्षेत्रिय लेखपाल को दें दी गई । इसके साथ ही वैनी, कोहरवल, देवरी सहित कई जगहों पर पेड़ भी गिर गया है । हालांकि कोई नुक़सान की सूचना नहीं है । लगातार लगभग तीस घंटों से क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बाधित है । जिससे सौ से अधिक गांवों के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं । इससे लोगों को पीने के पानी सहित अन्य समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है ।



