Sonbhadra news : बलवा निरोधक उपकरणों के संचालन के लिए दिए गए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण
प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के उद्देश्य से पुलिस लाइन चुर्क,सोनभद्र में पुलिस टीम को दंगा/बलवा निरोधक उपकरणों का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया।

sonbhadra
8:19 PM, March 4, 2025
दिलीप श्रीवास्तव/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
चुर्क। आर.पी. सिंह, I.G. विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर द्वारा अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के नेतृत्व में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने व किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के उद्देश्य से पुलिस लाइन चुर्क,सोनभद्र में पुलिस टीम को दंगा/बलवा निरोधक उपकरणों का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया। पुलिसकर्मियों को विभिन्न प्रकार के शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया व पुलिस बल को दंगाईयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके सिखाये गये। अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के विभिन्न तरीकों के साथ लाठी चार्ज/आँसू गैस के गोले और दंगाईयों पर रबर के गोले/एंटी राइट गन/रबर बुलेट गन/टीयर गैस गन/ हैंड ग्रेनेड/मिर्ची बम व फायर बिग्रेड आदि शस्त्रों को चला कर पूर्वाभ्यास किया गया साथ ही विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों का क्रमवार अभ्यास कराया गया। इस दौरान जनपद के समस्थ उच्चाधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।