Varanasi News : मंगलवार से तीन दिवसीय काशी-गंगा महोत्सव की शुरूआत, अस्सी घाट पर कलाकारों ने दी प्रस्तुति
मंगलवार से तीन दिवसीय काशी-गंगा महोत्सव की शुरूआत अस्सी घाट पर की गई। पर्यटन और संस्कृति विभाग की ओर से कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा निखारने का मंच दिया गया है

varanasi
6:25 PM, November 12, 2024
वाराणसी । मंगलवार से तीन दिवसीय काशी-गंगा महोत्सव की शुरूआत अस्सी घाट पर की गई। पर्यटन और संस्कृति विभाग की ओर से कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा निखारने का मंच दिया गया है। 14 नवंबर तक चलने वाले इस काशी-गंगा महोत्सव में करीब 40 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। अस्सी घाट पर आयोजित कार्यक्रम के उद्धघाटन मौके पर पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि ये कार्यक्रम काशी के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है जो स्थानीय कलाकारों के प्रतिभा निखारने के साथ काशी में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने का भी काम करती है। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यो से आये कलाकारों के अलावा देव दीवाली के दिन अमेरिका से आये ग्रुप डांसरों का नृत्य प्रमुख होगा।