Sonbhadra News : शराब की दुकान का ताला तोड़ 132 पेटी देशी दारू ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस
राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के चुर्क मोड़ स्थित देशी शराब की दुकान का ताला तोड़ कर अज्ञात लोगों ने लाखों की देसी शराब, नकद सहित बैटरी व इनवर्टर पार कर दिया। बदमाशों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी......

sonbhadra
10:09 PM, January 25, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के चुर्क मोड़ स्थित देशी शराब की दुकान का ताला तोड़ कर अज्ञात लोगों ने लाखों की देसी शराब, नकद सहित बैटरी व इनवर्टर पार कर दिया। बदमाशों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया और डीवीआर भी ले जाने के लिए निकाले थे लेकिन वहीं रखकर ले जाना भूल गए। वहीं पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुटी गई है।
पीड़ित विजय सिंह ने बताया कि "राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चुर्क मोड़ से 100 मीटर आगे उनकी पत्नी सोनी देवी के नाम से लाइसेंसी देशी शराब की दुकान है। शनिवार की रात प्रतिदिन की भांति सेल्समैन दुकान बंद कर अपने घर चला गया। आज सुबह जब सेल्समैन दुकान पर गया तो वहां का नजारा देख अवाक रह गया। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे 132 पेटी देशी शराब, बैट्री-इनवर्टर तथा कुछ नकद पैसे लेकर चंपत हो गए। वहीं उन्होंने दुकान में लग सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए हालांकि चोर डीवीआर नहीं ले जा पाए। सेल्समैन ने चोरी की सूचना तत्काल उन्हें और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं पीड़ित विजय सिंह ने बताया कि उनका नकदी सहित लगभग 3.50 लाख रुपए का समाना चोरी गया है।
सदर कोतवाल रामस्वरूप वर्मा ने बात कि लाइसेंस धारक की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों विरुद्ध FIR कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।



