Sonbhadra News : बाहर से कमरा बंदकर चोरों ने लाखों के जेवर और नकदी उड़ाया
रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के बाजूतारा गांव में बीती रात एक मकान में छत के रास्ते घुसे चोरों ने करीब 20 लाख रुपए के आभूषण और दो लाख रूपये नकदी लेकर फरार हो गए। परिजनों ने रॉबर्ट्सगंज पुलिस को तहरीर दी..

sonbhadra
3:13 PM, February 5, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के बाजूतारा गांव में बीती रात एक मकान में छत के रास्ते घुसे चोरों ने करीब 20 लाख रुपए के आभूषण और दो लाख रूपये नकदी लेकर फरार हो गए। परिजनों ने रॉबर्ट्सगंज पुलिस को तहरीर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के बाजूतारा गांव में नागेंद्र सिंह का दो मंजिला मकान है। मंगलवार की रात में घर के सभी सदस्य अपने अपने कमरों में भोजन करने के बाद सोने चले गए। रात में करीब डेढ़ बजे नागेंद्र लघु शंका के लिए उठे तो उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला जिस पर उन्होंने अपने भाई को फोन कर दरवाजा खोलने को कहा तो उनके भी कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। जिसके बाद उन्होंने अपने बगल के मकान में रह रहे चचेरे भाई को फोन कर दरवाजा खोलने को कहा। ज़ब उनके चचेरे भाई पीछे के दरवाज़े पर पहुँचे तो दरवाजा पहले से ही खुला था फिर वो अंदर गए और सबके कमरे का दरवाजा खोला। जिसके बाद पीड़ित ज़ब दूसरे कमरे में गए तो वहाँ का दृश्य देख अवाक रह गए। पीड़ितों के अनुसार, चोरों ने घर में रखे आलमारी व बक्से को तोड़कर 20-25 लाख रूपये के ज़ेवर व दो लाख रूपये नकदी पर हाँथ साफ कर दिया था। रात में ही डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। रात में ही पहुंची डायल 112 पुलिस ने आवश्यक जांच पड़ताल की। आज सुबह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और आवश्यकता सुबूत जुटाए।
थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है।