Sonbhadra News : प्रयागराज मंडल में चलने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इन 4 ट्रेनों का परिचालन होगा निरस्त
उत्तर मध्य रेलवे में प्रयागराज मंडल के नारायणपुर बाजार स्टेशन और ज्योनाथपुर स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य हेतु चलने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 4 ट्रेनों का परिचालन निरस्त होगा ।

sonbhadra
6:41 PM, September 13, 2024
शान्तनु कुमार
सोनभद्र । उत्तर मध्य रेलवे में प्रयागराज मंडल के नारायणपुर बाजार स्टेशन और ज्योनाथपुर स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य हेतु चलने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 4 ट्रेनों का परिचालन निरस्त होगा । अमरेश कुमार (वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी) ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन ट्रेनों का परिचालन निरस्त होना है, उसका विवरण इस प्रकार है -
1- 13345 वाराणसी- सिंगरौली इंटरसिटी 15.09.24 से 18.09.24 तक
3- 13343 वाराणसी- शक्तिनगर इंटरसिटी 19.09.24, 20.09.24
4- 13344 शक्तिनगर- वाराणसी इंटरसिटी 20.09.24, 21.09.24