Sonbhadra News : महिला ने पहले अपने दूधमुंहे बच्चे को चूल्हे में जलाया, फिर खुद फाँसी लगा दी जान, जाँच में जुटी पुलिस
सोनभद्र जनपद के बभनी थाना क्षेत्र के आसनडीह ग्राम पंचायत के जोबेदह गांव में दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहाँ मायके आई एक मां ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने दस माह के बेटे को चूल्......

sonbhadra
1:38 PM, November 13, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
बभनी । सोनभद्र जनपद के बभनी थाना क्षेत्र के आसनडीह ग्राम पंचायत के जोबेदह गांव में दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहाँ मायके आई एक मां ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने दस माह के बेटे को चूल्हे में जल रही आग में जिंदा ही जलाकर मार डाला और इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर लटकर जान दे दी है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवा दिया है।
कमरे का मंजर देख काँप उठे परिजन और ग्रामीण -
छत्तीसगढ़ के थाना बसंतपुर के ढेंगरपानी गांव निवासी 28 वर्षीय राजपति पत्नी पतिराज बुधवार की सुबह अपने मायके जोबेदह गांव में आई थी। रात में खाना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गए। राजपति अपने 10 माह के बेटे को लेकर एक कमरे में सोने चली गई। बड़ा बेटा अपने मामा के साथ सोने चला गया। जब सब लोग सो गए तो राजपित ने अपने दस माह के बेटे को जलते चूल्हे में डालकर जिंदा ही जला दिया, इसके बाद घर के अंदर बड़रे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह जब लोग सोकर उठे तो घर का नजारा देखकर दंग रह गए। महिला का शव फंदे से लटक रहा था जबकि चूल्हे में बच्चे का अवशेष पड़ा था। मौके का मंजर देख परिजनों ने चिखना-चिल्लाना शुरू कर दिया, रोने-चीखने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना लोगों ने बभनी पुलिस को दी। सब इंस्पेक्टर मक्ख़न लाल मयफोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
जाँच के बाद ही स्थिति हो पायेगी स्पष्ट -
प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि "मामले की जांच हर पहलु पर की जा रही है। महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है। परिजनों व ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।"



