Sonbhadra News : पटवध में अवैध अतिक्रमण खाली कराने पहुंची राजस्व की टीम बैरंग वापस लौटी
अवैध अतिक्रमण खाली कराने पहुंची राजस्व की टीम बैरंग वापस लौटी

sonbhadra
7:48 PM, December 30, 2025
नीरज सिंह (संवाददाता)
० पटवध ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध अतिक्रमण खाली कराने पहुंची राजस्व की टीम बैरंग वापस लौटी
० ग्राम समाज की जमीन पर अवैध अतिक्रमण का था आरोप
० उच्च न्यायालय के द्वारा दिए गए स्टे ऑर्डर की वजह से रोकी गई कार्रवाई प्रक्रिया
० पटवध बसुआरी मार्ग पर अतिक्रमण से स्थानीय लोगों को आती है समस्या
० उप जिलाधिकारी ओबरा ने शिकायत के बाद दिया था कार्रवाई का आदेश
० मौके पर राजस्व व पुलिस की रही मौजूदगी
० ग्राम पंचायत के बैठक में अन्नपूर्णा भवन व सुलभ शौचालय का उक्त स्थल पर निर्माण है प्रस्तावित
० अतिक्रम करने वाले व्यक्ति का दो नामों से बताई गई अवैध पहचान
० कोर्ट में सिकंदर शाह के नाम से दाखिल है मुकदमा, जबकि सलखन में परिवार रजिस्टर व खतौनी पर अजीमुद्दीन के नाम से है पहचान
० भाजपा नेता दीपक दुबे ने नामों में दो जगह पर अलग-अलग पहचान को लेकर आपत्ति जताते हुए उठाई जांच की मांग
०चोपन थाना क्षेत्र के पटवध अमिला मोड़ का मामला



