Sonbhadra News : भारतीय युवा शक्ति संगठन के संरक्षक ने सड़क हादसे में अनाथ हुए बच्चों से मिलकर जाना हाल
विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली-पोलवा गांव के समीप लगभग चौदह माह पूर्व घटित घटना में माता पिता की मौत के बाद अनाथ हुए थे बच्चे

सोनभद्र
4:04 PM, July 25, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता (संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों पोलवा-महुली में घटित हुई सड़क हादसा जो हर किसी के दिल को झकझोर देने वाली घटना थी। जिस घटना ने पहले बच्चों की माँ को छीना, दुर्घटना में घायल पिता भी चार दिनों तक जिंदगी -मौत की जंग लड़ते दुनिया को अलविदा कह दिया।
कभी-कभी भगवान के फैसले भी बड़े अजीब होते हैं । जिन मासूमों के खेलने-कूदने व पढ़ने के दिन थे उनके सिर से मां-बाप का साया छीन लेना यह कहाँ का न्याय है । जिन्होंने अभी दुनियादारी देखी या समझी भी नहीं उनके ऊपर दुखों का इतना बड़ा पहाड़ आ गया कि जो सुन रहा उनकी आंखें नम हो जा रही। इस हादसे में पिता संजय और माता मीना देवी की मौत के बाद छह बच्चे अनाथ हो गए।
घटना को घटित हुए लगभग चौदह महीने बीत गए है।अब धीरे धीरे बच्चें दुखों के टूटे पहाड़ से उबर रहे हैं।हादसे के बाद बिषम परिस्थितियों में अब दादी उन बच्चों का देख रेख कर रही हैं।
आज भारतीय युवा शक्ति संगठन के मुख्य संरक्षक अजय कुमार रजक जी ने अनाथ बच्चों से मिल उनका हाल जाना। बच्चों के घर पहुंच कपड़े, मिठाइयाँ तथा रोजमर्रा की वस्तुएं प्रदान की तथा उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें नियमित पौष्टिक आहार,शिक्षा के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था कराई जाएगी।
इस मौके पर भारतीय युवा शक्ति संगठन के संजीव कुमार ,विकाश कुमार कनौजिया, शक्ति देव अभिषेक कुमार, पंकज गोस्वामी, विवेक कनौजिया, विकाश उर्फ़ बबलु, विनोद कनौजिया ,पंकज कनौजिया, आनंद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।