Sonbhadra News :तहसील समाधान दिवस में छाया रहा आंगनबाड़ी कार्यकत्री चयन में अनियमितता का मुद्दा,सीडीपीओ बोले नियमानुसार ही हुआ चयन
सोमवार को दुद्धी तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान में आंगनबाड़ी कार्यकत्री का चयन में मनमानी शिकायतें सबसे अधिक आयी। तहसील समाधान दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र देने आयी महिलाओ का आरोप हैं

तहसील दिवस में शिकायतकर्ताओ को समझाते सीडीपीओ मनोज सिंह
sonbhadra
7:14 PM, March 17, 2025
रमेश (संवाददाता )
दुद्धी,सोनभद्र। सोमवार को दुद्धी तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान में आंगनबाड़ी कार्यकत्री का चयन में मनमानी शिकायतें सबसे अधिक आयी। तहसील समाधान दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र देने आयी महिलाओ का आरोप हैं कि आंगनबाड़ी चयन का अलग -अलग आधार बनाया जाना सवालों के घेरे में हैं क्योंकि एक ही भर्ती में किसी का मेरिट के आधार पर तो किसी का आय के आधार पर चयन किया गया हैं जो समझ से परे हैं।सोमवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस में बुटबेढ़वा से प्रियंका व रेखा साहू,धरतीडोलवा से सुषमा, दिघुल से गुलनाज, डुमरडीहा से अनीता,बघाडू से मंजू सहित अन्य गाँव की महिलाओं ने शिकायती प्रार्थना पत्र देने के बाद बताया कि आंगनवाड़ी भर्ती के लिए योग्यता इंटर ही निर्धारित हैं लेकिन कई लोगों की बीए और एमए की डिग्री जोड़कर चयन की गई हैं तों कई लोगों ने चालाकी करके अपनी आय छुपाते हुए लेखपाल से मिलीभगत कर आय कम बनवा ली जिसके कारण आंगनवाड़ी में अपात्रों का चयन हो गया। इसके अलावा कई गावों में तों ग्राम प्रधान के सगे संबंधियों का चयन किया हैं।
इस संबंध में सीडीपीओ मनोज कुमार सिंह ने कहा कि चयन पूरी पारदर्शिता के साथ की गई हैं। उन्होंने बताया कि सबसे पहले आवेदन करने वालों की मेरिट लिस्ट बनायी गई हैं, इसके बाद बीपीएल परिवार व आय देखी गई, इसके अलावा विधवा, निराश्रित महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए चयन सूचि बनायी गई हैं।