Sonbhadra News : युवती के घर वालों ने ही दिया घटना को अंजाम, ऑनर किलिंग में हुई थी प्रेमी युगल की हत्या
विगत दिनों हांथीनाला और दुद्धी थाना क्षेत्र के जंगल में मिले अज्ञात युवक व युवती के शव का सोनभद्र पुलिस ने शिनाख्त करते हुए ऑनर किलिंग में हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के लिए यह हत्या....

sonbhadra
2:50 PM, October 8, 2025
आनन्द कुमार चौबे/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
सोनभद्र । विगत दिनों हांथीनाला और दुद्धी थाना क्षेत्र के जंगल में मिले अज्ञात युवक व युवती के शव का सोनभद्र पुलिस ने शिनाख्त करते हुए ऑनर किलिंग में हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के लिए यह हत्या बड़ी चुनौती बनी हुई थी। वहीं पुलिस ने घटना में शामिल मृतका के भाइयों को गिरफ्तार किया है और घटना में प्रयुक्त पिकअप भी बरामद कर लिया है।
आज एसपी अभिषेक वर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि "विगत दिनों हांथीनाला के जंगल में एक अज्ञात युवती व दुद्धी के जंगल में मिले युवक के नरकंकाल का शिनाख्त बिहार के नौबतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीपुर निवासी मुन्नी गुप्ता (21वर्ष) पुत्री द्वारिका प्रसाद तथा मृतका के पति नौबतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीपुर निवासी दुखन साव के रूप में हुई। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि दुखन साव का गांव की ही 21 वर्षीय मुन्नी गुप्ता से प्रेम संबंध था। युवती के परिवार के लोगों के विरोध के कारण दोनों छह माह पूर्व गुजरात भाग गए और शादी कर वहीं रहने लगे। इसी दौरान लड़की के भाई ने अपनी बहन को फोन कर धोखे से शादी कराने के बहाने मिर्जापुर बुलाया। 21 सितंबर को युगल गुजरात से मिर्जापुर के लिए निकले। 23 सितंबर को मुन्नी के दो भाई उन दोनों को लेकर मिर्जापुर पहुंचे। वहां से उन्हें एक गाड़ी में बैठाकर आरोपी अपने दो भाइयों के साथ सोनभद्र के लिए निकला। हांथीनाला पहुँचने पर अज्ञात हथियार से मारकर हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया। 24 सितंबर को युवती का शव हाथीनाला के खोखा जंगल में और गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर छह अक्तूबर को दुखन साव का दुद्धी के रजखड़ घाटी क्षत-विक्षित अवस्था में शव मिला। जाँच के दौरान यह जानकारी मिली की इस संबंध में गुजरात में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज है। इस संबंध में पुलिस ने मृतका के भाइयों मुन्ना कुमार व राहुल और सिद्धार्थ पुत्र द्वारिका प्रसाद को हाथी नाला तिराहे से 400-500 मीटर आगे रेणुकूट रोड से गिरफ्तार किया है। वहीं मृतका के अन्य भाइयों अवधेश, राकेश और मुकेश की तलाश में दबिश दी जा रही है।"
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बृजेश कुमार दुबे सर्विलेंस सेल, ओपन निरीक्षक मोहन सिंह, उप निरीक्षक राजनारायण यादव, हे0का0 मनोज कुमार, प्रकाश सिंह, लालजी यादव, का0 शिवम मौर्या सर्विलांस सेल, हे0का0 सतीश कुमार सिंह, का0 रितेश पटेल, अजीत कुमार, प्रेम प्रकाश, सत्यम पाण्डेय एसओजी और का0 अनुराग कुमार थाना हांथीनाला शामिल रहे।



