Sonbhadra News : अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस शिनाख्त में जुटी
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सजौर गाँव में आज सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने शव देख इसकी सुचना स्थानीय पुलिस को दी। शव मिलने की सुचना...

sonbhadra
12:48 PM, August 27, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सजौर गाँव में आज सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने शव देख इसकी सुचना स्थानीय पुलिस को दी। शव मिलने की सुचना पाकरमौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। लोगों ने सजौर गांव में डीपीएस स्कूल के सामने शव को देखा। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की पहचान कराने की कोशिश की। लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक युवक के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए।
कोतवाली प्रभारी गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि "शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया गया है। शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है साथ ही मामले की जांच की जा रही है।"