Sonbhadra news : संदिग्ध परिस्थिति में प्लास के पेड़ से लटकता मिला किशोर का शव
थाना क्षेत्र के आसनडीह ग्राम पंचायत के जोवेदह गांव में गुरुवार की सुबह 15 वर्षीय किशोर का शव प्लास के पेड़ से गमछे के सहारे लटकता मिला

sonbhadra
5:36 PM, July 24, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
★ घर से सायकिल बनवाने निकला था किशोर
बभनी। थाना क्षेत्र के आसनडीह ग्राम पंचायत के जोवेदह गांव में गुरुवार की सुबह 15 वर्षीय किशोर का शव प्लास के पेड़ से गमछे के सहारे लटकता मिला।पिता ने आशंका जताई है कि किसी से विवाद में बेटे को किसी ने मार दिया। पुलिस ने सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
थाना क्षेत्र के आसनडीह ग्राम पंचायत के जोवेदह गांव निवासी 15 वर्षीय विलेन्द्र बैगा पुत्र राम नन्दन बैगा का शव गुरूवार की सुबह प्लास के पेड़ से लटकता मिला।पिता राम नन्दन ने बताया कि बुधवार को वह सायकिल बनवाने के लिए अपनी मां से ₹100 मांगा था मां ने ₹50 दिया, नाराज होकर बिना साइकिल के घर से कहीं चला गया घर वाले उनके तलाश किए लेकिन नहीं मिला। गुरूवार की सुबह गांव के ही जंगल में पलाश के पेड़ से गमछे के सहारे लटकता मिला।पिता ने आशंका जताई है कि बेटे की हत्या कर दिया गया। पारिवारिक जमीन विवाद भी था ।घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया। उपनिरीक्षक तेज बहादुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्यवाही किया जाएगा।