Sonbhadra News : तापमान लुढ़का, न्यूनतम तापमान 10.2 दर्ज
छठ पर्व के समय मौसम ने इस कदर करवट ली कि न सिर्फ लोगों को ठण्ड का एहसास दिला दिया बल्कि तापमान घटकर कर 10.2 तक पहुँच गया।

sonbhadra
5:50 PM, November 15, 2025
सोनभद्र। कुछ सप्ताह पहले तक ऐसा लग रहा था कि अबकी बार शायद ठण्ड पड़ने में देर हो सकती है। लेकिन छठ पर्व के समय मौसम ने इस कदर करवट ली कि न सिर्फ लोगों को ठण्ड का एहसास दिला दिया बल्कि तापमान घटकर कर 10.2 तक पहुँच गया। बढ़ते ठण्ड को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है। खासकर बुजुर्ग और बच्चों को ध्यान देने की जरूरत है।
जिस तरह से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार ठण्ड भी लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है। ऐसे में प्रशासन को भी इस बार अलाव की व्यवस्था भी जल्द ही करनी होगी।



