Sonbhadra News :शिक्षकों ने पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि, निकाला कैंडिल मार्च
गुरुवार को शाम दुद्धी बीआरसी के शिक्षकों ने कैडिल मार्च निकालकर पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। ब्लॉक संसाधन केंद्र से कैंडल मार्च कस्बे में निकाल कर तहसील

sonbhadra
7:42 PM, May 1, 2025
रमेश (संवाददाता )
दुद्धी, सोनभद्र। गुरुवार को शाम दुद्धी बीआरसी के शिक्षकों ने कैडिल मार्च निकालकर पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। ब्लॉक संसाधन केंद्र से कैंडल मार्च कस्बे में निकाल कर तहसील तिराहे से होते हुए शिवाजी तालाब पर आकर कैंडल मार्च थम गया और सभा में तबीयत हो गई सभी शिक्षकों ने कैंडल जलाकर पहलगाम हमले में मारे गए भारतीयों को श्रद्धांजलि दिया। श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रख उन्हें याद किया गया। आतंकियों के घिनौनी करतूत को लेकर विरोध प्रकट किया। शिक्षक नीरज कन्नौजिया ने कहा कि ये घटना करना कायरता को दर्शाता है, निहत्थे लोगों पर गोली चलाकर हत्या करना ये कायरता है, कश्मीर मे बसें लोग अब भारत मे हीं रहने चाहता है। आतंकवादी अपने मसूबे पर कामयाबी मानते होंगे तो वह भूल जाये उनका जवाब हिंदुस्तान देगा।शिक्षक शैलेश मोहन ने बताया की 1 मई को अटेवा के तहत हम सभी को प्रदर्शन करना था परन्तु अपनी निजी समस्याओ से पहले देश प्रेम है हम सब पहले हिदुस्तानी है और हिंदुस्तान हमारा है पहलगाव मे 24निहत्थे पर्यटको की बड़ी निर्देयता के साथ हत्या कर दी गई जो क्षमय नहीं है भारत उनको मुंह तोड़ जवाब देगा। इस मौके पर शैलेश मोहन, नीरज कन्नौजिया,अवधेश कन्नौजिया, मनोज यादव,मनोज जायसवाल,,बृजेश, राम कुंवर, अबिनाश कुमार,अरुण राय,अखिलेश चंद कुशवाहा, बिहारी लाल, प्रवीण द्विवेदी,राजेश, अनिल, संतोष सहित अन्य मौजूद रहे।